
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पटवारी पेपर लीक प्रकरण के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शंकराश्रम से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर सरकार और आयोग पर निशाना साधा।
मार्च के समापन पर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा शासन में युवाओं के साथ लगातार धोखा हो रहा है। बार-बार पेपर लीक होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है।
पूर्व मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सरकार युवाओं का शोषण कर रही है और उनके सपनों को तोड़ रही है।

पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल, सभासद अशोक शर्मा और महेश प्रताप राणा ने कहा कि भाजपा शासन में किसी का भी भविष्य सुरक्षित नहीं है, हर वर्ग परेशान है और सरकार-आयोग की मिलीभगत से ही पेपर लीक हो रहे हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे,

जिनमें प्रमुख रूप से — पूर्व विधायक रामयश सिंह, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, पूनम भगत, पार्षद सुनील कुमार, मकबूल कुरैशी, सुंदर सिंह मनवाल, दीपक टंडन, विकास चंद्रा, सतेंद्र वशिष्ठ, राजकुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, रमणीक सिंह, वसीम सलमानी, राजेश शर्मा, अंजू द्विवेदी, संजय अग्रवाल, जगत सिंह रावत, प्रेम शर्मा, बृजमोहन बड़थ्वाल, मंजू मिश्रा, उदयवीर सिंह चौहान, दिनेश वालिया, तरुण व्यास,

ओम पहलवान, सीपी सिंह, सागर बेनीवाल, दीपक कोरी, बागंबरी शर्मा, रवि बाबू शर्मा, जगदीप असवाल, आशुतोष श्रीवास्तव, मीरा रतूड़ी, हरद्वारी लाल, नाहिद कुरैशी, राकेश राजपूत, सूरज पाल, पराग मिश्रा, रचना शर्मा, शशि झा, पवन कुमार, गौरव शर्मा, घनश्याम, सवन लाल साहू, विभाष मिश्रा, हिमांशु बहुगुणा, अनिल भास्कर, अंकुर सैनी, दिनेश पुंडीर, दिग्विजय सिंह जेपी, रवि बाबू बंसल, शाहनवाज कुरैशी, मेहरबान खान, आकाश बिरला, करण सिंह राणा, उस्मान, अशोक तेश्वर, साधक ठाकुर, सूरजभान शर्मा, हिमांशु राजपूत, महरूफ सलमानी, तनवीर कुरैशी, दीपक पांडे, समर्थ अग्रवाल, आशु भारद्वाज आदि शामिल रहे।
