
K.D.
खुद को अविवाहित बताकर युवती से दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वॉयरल करने की धमकी देने के पांच हजार के इनामी आरोपी फोटोग्राफर को रानीपुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इधर, आठ माह की गर्भवती पीड़िता को बयान के लिए कोर्ट में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत दी थी कि डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी जान पहचान रोहित गोस्वामी पुत्र पप्पू गोस्वामी निवासी कांगड़ा मंदिर निकट हरकी पैड़ी से हुई थी। आरोप था कि उसने खुद को अविवाहित बताकर युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोप था कि फिर उसकी अश्लील वीडियो अपने पास होने का दावा करते हुए उसे वॉयरल कर देने की धमकी दी थी।

युवती की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया था, उसके बाद आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। बताया आरोपी पेशे से फोटोग्राफर है। वह हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर फोटो खींचता है। हरकी पैड़ी पर फोटो खींचाने के दौरान ही युवती की उसकी जान पहचान हुई थी। युवती से दोस्ती कर आरोपी उसके घर आने जाने लगा था। दो बच्चों के पिता ने युवती ही नहीं बल्कि उसकी मां को भी अविवाहिता बताकर जल्द ही बेटी से शादी करने की बात कही थी। बताया कि युवती की अगले माह डिलीवरी होना प्रस्तावित है। उसके पिता नहीं है।