“हरिद्वार में शुरू हुआ ‘प्ले टू राइज़’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम,,EWS वर्ग के बच्चों को क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन की एक साल तक मुफ्त कोचिंग, 27 जुलाई को ट्रायल्स, एचआरडीए के वीसी की पहल..

जनघोष:- ब्यूरो
हरिद्वार:
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) और हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के बच्चों के लिए ‘प्ले टू राइज़’ नाम से स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत चयनित बच्चों को एक वर्ष तक क्रिकेट, फुटबॉल और बैडमिंटन की बिना किसी शुल्क के कोचिंग दी जाएगी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लेकिन प्रतिभावान बच्चों को खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका देना है।

चयन के लिए ट्रायल्स 27 जुलाई को शाम चार बजे हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, देवपुरा में होंगे। इच्छुक बच्चे मोबाइल नंबर 9045821555 या 9045831555 पर संपर्क कर पंजीकरण कर सकते हैं।

एचआरडीए के उपाध्यक्ष और आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को मंच देने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे हैं जो संसाधनों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं। ‘प्ले टू राइज़’ उनके लिए एक अवसर है, जिससे वे खेलों में करियर बना सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत खिलाड़ियों को हरिद्वार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में नियमित अभ्यास कराया जाएगा। भविष्य में इन बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग का मौका भी मिलेगा।

कार्यक्रम को लेकर खेल विभाग और एचआरडीए की टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बच्चों को कोचिंग के साथ-साथ खेल उपकरण, ड्रेस और पोषण संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। चयन पूरी तरह से प्रतिभा के आधार पर होगा।

सम्बंधित खबरें