“पुलिस का एक्शन — गैंग बनाकर दबंगई दिखाने वालों पर चला सिडकुल पुलिस का डंडा, सात आरोपी हथियारों सहित दबोचे.. साइड देने के मामूली विवाद ने लिया था गैंगवार का रूप, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपियों को सिखाया सबक..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त नेतृत्व में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिडकुल क्षेत्र के सूर्य नगर कॉलोनी में रोड पर साइड देने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब कुछ युवकों ने मिलकर गैंग की शक्ल में डंडों, लोहे की रॉड और तमंचों से न सिर्फ मारपीट की, बल्कि एक व्यक्ति को तमंचे के बट से गंभीर रूप से घायल भी कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 07 आरोपियों को दबोचकर एक तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, कार और बाइक बरामद की है।

दबंगई दिखाने के लिए बनाई गैंग, तमंचे से फायरिंग कर किया घायल…..
घटना बीती रात की है जब सूर्य नगर कॉलोनी निवासी सूरज पुत्र मथुरा को रोड में साइड देने की बात पर युवकों के एक समूह ने घेर लिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लोहे की रॉड व डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान एक आरोपी ने तमंचे से फायर किया और बट से सूरज के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित द्वारा थाना सिडकुल में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

एसएसपी के निर्देश पर त्वरित एक्शन, हथियारों समेत 07 आरोपी गिरफ्तार…..
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। थाना सिडकुल प्रभारी इंस्पेक्टर मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आनेकी पुल के पास चेकिंग के दौरान सफेद स्विफ्ट कार व अपाचे बाइक पर सवार 07 आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा 32 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट डिजायर कार व एक मोटरसाइकिल अपाचे बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी
लवी कुमार पुत्र अवनीश कुमार – ग्राम सुहेड़ी (बिजनौर), हाल निवासी गनोली लक्सर, विनीत पुत्र जगबीर सिंह – ग्राम पपसरा (अमरोहा), हाल निवासी आनेकी सिडकुल, यश शुक्ला उर्फ बाबू पुत्र जितेंद्र – सूर्य नगर कॉलोनी सिडकुल, मूल निवासी सीतापुर, सौरभ तोमर पुत्र रमेश – ग्राम नसोली (बागपत), हाल निवासी सूर्य नगर कॉलोनी, सुभाष रावत पुत्र दर्शन सिंह – ग्राम डाला (पौड़ी गढ़वाल), हाल निवासी नवोदय नगर, सुमित शर्मा पुत्र वेद प्रकाश – मोहल्ला दुर्गा प्रसाद (पीलीभीत), हाल निवासी आनेकी सिडकुल व अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार – ग्राम आनेकी हेतमपुर थाना सिडकुल के रूप में हुई।

इनमें मुख्य आरोपी लवी कुमार का लंबा चौड़ा पुराना आपराधिक इतिहास है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम…..
1:- इंस्पेक्टर थाना सिडकुल: मनोहर सिंह भंडारी
2:- IC चौकी कोर्ट SI: शैलेंद्र ममगई
3:- उपनिरीक्षक: नरेंद्र सिंह
4:- कांस्टेबल: मनीष, महावीर सिंह, हरि सिंह, प्रियांशु, कुलदीप

सम्बंधित खबरें