डेढ़ साल बाद कब्जे में आया कुख्यात अपराधी

K.D.

करीब डेढ़ साल से फरार कुख्यात को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। विवेचना के दौरान ये भी प्रकाश में आया कि कुख्यात के ऊपर पूर्व में कई गंभीर मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया, वही कुख्यात के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम समाज के चुनाव में चुनाव को प्रभावित करने की नीयत से कुख्यात भट्टू ने एक ग्रामीण को धमकी देते हुए भयभीत करने व जान से मारने की नीयत से रात में सो रहे पूरे परिवार पर अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया था। पीड़ित परिवार की महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चो को भी नही बख्शा गया था। इस विवाद में हथियार और पथराव भी किया गया था।

सूचना पर तत्कालीन मंगलौर सीओ पंकज गैरोला और तत्कालीन कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुँचे थे, और पीड़ित परिवार के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ था। 25 सितंबर 2022 को पीड़ित की तहरीर पर अकील उर्फ भट्टू व उसके साथियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले में पहले आरोपी पुलिस को ग़ुमराह करता रहा, और प्रकरण की जांच भगवानपुर थाना पुलिस द्वारा कराई गई। जांच पूर्ण होने पर भगवानपुर थाना पुलिस ने आरोपी कुख्यात अकील उर्फ भट्टू को गिरफ्तार कर लिया। बाकी अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि कुख्यात पर पूर्व में लक्सर थाने पर घोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।

सम्बंधित खबरें