
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला देवतान में गुरुवार देर रात हुई सनसनीखेज वारदात में अपनी सास और साले पर लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करने वाला आरोपी पराग चाकलान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी है।
आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन ज्वालापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह उसे पकड़ लिया। इस घटना में साले पारस शर्मा के कान को छूते हुए गोली निकल गई थी, जबकि सास सरिता शर्मा के चेहरे को पार कर गई थी।

दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पराग चाकलान, जो पेशे से तीर्थ पुरोहित है, का गुरुवार रात अपनी पत्नी से विवाद हो गया था।

जिसके बाद उसने करीब 12 बजे ससुराल में फोन किया और बेटी व दामाद को समझाने के लिए उसकी सास और साला चले गए। बताया गया कि उसने पहले घर की बत्तियां बुझाईं और फिर अचानक फायरिंग कर दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

घटना के तुरंत बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में पराग चाकलान के ससुर डॉ चंद्र किशोर श्रोत्रिय ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने एक टीम के साथ मिलकर खोजबीन करते हुए आरोपी पराग को भैरव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि अभी उसके कब्जे से असलहा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि जिस असलहे से फायरिंग हुई है, उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा।