“किसानों की नींद उड़ाने वाला मोटर चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किया चोरी का माल, तीन शातिर गिरफ्तार, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
किसानों की मेहनत पर हाथ साफ कर चोरी का धंधा करने वाले शातिर गैंग का मंगलौर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरें, तांबे के तार और मोटर स्टार्टर बरामद किए हैं।

लंबे समय से वारदातों से परेशान किसानों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली। पिछले दिनों मंगलौर और आसपास के देहाती इलाकों में खेतों से मोटर चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ गई थीं।

किसानों में गुस्सा और नाराजगी को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विशेष टीमों का गठन कर गैंग की धरपकड़ के निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बनी टीमों ने लगातार प्रयास कर मुखबिर की सूचना पर तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने मंगलौर क्षेत्र में दर्ज चार और भगवानपुर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे की चोरी की वारदात कबूल की है।

गिरफ्तार आरोपी…..
पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र अनुप सिंह
शुभम पुत्र सोमपाल, निवासी ग्राम अलावलपुर, थाना भगवानपुर, हरिद्वार
संजय पुत्र हरिचन्द, निवासी ग्राम झंझोली, थाना बेहट, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
आपराधिक इतिहास……
मु0अ0सं0 663/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 664/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 665/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 196/2025, धारा 303(2) बीएनएस
मु0अ0सं0 313/2025, धारा 303(2) बीएनएस (थाना भगवानपुर)
बरामद माल……
चोरी की मोटर – 03
तांबे के तार के बंडल – 05
मोटर स्टार्टर – 03

पुलिस टीम……
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, व0उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 कमलकान्त रतूड़ी, उ0नि0 राकेश डिमरी, अ0उ0नि0 योगेन्द्र, हे0कानि0 अशोक मलिक, हे0कानि0 सुदेश अग्रवाल, कानि0 रविन्द्र खत्री, कानि0 विनोद वर्तवाल, कानि0 तेजपाल, कानि0 दिनेश चौहान।

Ad

सम्बंधित खबरें