“नवजात की संदिग्ध मौत पर हरकत में आई पुलिस, पति ने पत्नी पर ही जड़ दिया आरोप, फिर कराया गया नवजात का पोस्टमार्टम, जाने क्या हुआ फिर..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
कनखल क्षेत्र के एक परिवार में दो दिन की नवजात बच्ची की मौत के बाद उस समय सनसनी फैल गई, जब पति ने अपनी ही पत्नी पर बच्ची की संदिग्ध मौत की वजह बनने का आरोप लगा दिया। पति की शिकायत पर पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला…..
जानकारी के अनुसार, कनखल क्षेत्र के रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी को महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्ची का जन्म दो दिन पहले हरिद्वार के जिला महिला अस्पताल में हुआ था। रविवार मध्य रात्रि को बच्ची की अचानक मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद पति ने अपनी पत्नी पर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाने लगा दिया। विवाद को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम…..
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई। पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में पति-पत्नी के बयानों और परिस्थितियों की जांच कर रही थी।

पीएम रिपोर्ट में नहीं मिला हत्या का संकेत….
नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि सोमवार को प्राप्त हुई पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट या गला घोंटने जैसे हत्या के निशान की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस ने विसरा सुरक्षित रखा है, जिसे आगे की फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। फिलहाल महिला अस्पताल में ही भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक ये दोनों का दूसरा बच्चा था और बच्ची का कान कुछ डेवलप नहीं हुआ था।

Ad

सम्बंधित खबरें