मां से बदला लेने के लिए 3 साल की बच्ची का अपहरण, पुलिस ने 10 घंटे में किया बरामद..

हरिद्वार: कनखल पुलिस ने तीन साल की बच्ची के अपहरण के मामले में मात्र 10 घंटे के भीतर अपहरणकर्ता को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद किया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और जमीनी स्तर पर सटीक जांच की। सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और बिना समय गंवाए उसे धर-दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी, जिसकी शादी पीड़िता की मां ने एक महिला से करवाई थी, वैवाहिक जीवन में असफल रहा। अपनी पत्नी के छोड़कर जाने से नाराज होकर उसने बच्ची की मां से बदला लेने की नीयत से यह अपराध किया।

गुरुवार को कनखल क्षेत्र की एक महिला ने थाना कनखल पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसका एक परिचित बब्बू पुत्र ओमी, निवासी: भीखनपुर सरकी, थाना सैदनंगली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश जो दोपहर में उसके घर आया था, उसकी तीन वर्षीय बच्ची को चॉकलेट और नमकीन दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।

परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची और बब्बू का कोई पता नहीं चला। जब उन्होंने बब्बू के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो वह स्विच ऑफ आ रहा था। परिवार की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को इसकी जानकारी दी गई।

एसपी सिटी पंकज गैरोला और सीओ सिटी जूही मनराल को पूरे मामले की निगरानी का निर्देश दिया और कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कीं।
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और गुप्तचरों की मदद…..

बब्बू का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ होने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस करना कठिन हो रहा था। ऐसे में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने की रणनीति अपनाई। घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। फुटेज में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी बच्ची को लेकर ई-रिक्शा से हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा और फिर दिल्ली जाने वाली बस में सवार हो गया।

हरिद्वार पुलिस ने तुरंत दिल्ली और आसपास के मुखबिरों को अलर्ट कर दिया। कई जगहों की तलाशी के बाद गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के पास आर्यनगर में आरोपी के होने की सूचना मिली। बिना समय गंवाए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया।

आरोपी ने क्यों किया अपहरण….?
पूछताछ में आरोपी बब्बू ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
6 महीने पहले बच्ची की मां ने बब्बू की शादी एक जानकार महिला से करवाई थी। शादी के बाद बब्बू की पत्नी को उसके शराब पीने और मारपीट करने की आदत से परेशानी होने लगी। कुछ ही समय बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और अलग रहने लगी।

इसके बाद बब्बू बच्ची की मां को अपनी पत्नी वापस लाने के लिए दबाव डालने लगा। जब बात नहीं बनी, तो उसने बदला लेने के इरादे से बच्ची का अपहरण कर लिया और उसे गजरौला के बजाय गाजियाबाद ले गया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। वह बच्ची को लेकर लखनऊ जाने की फिराक में था, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पुलिस टीम…..
थानाध्यक्ष: मनोज नौटियाल
उप-निरीक्षक: विनय मोहन द्विवेदी
महिला उप-निरीक्षक: भावना पंवार
कांस्टेबल: सतेंद्र सिंह
कांस्टेबल: संजू सैनी
कांस्टेबल: उम्मेद
CIU टीम……
हेड कांस्टेबल: वसीम

सम्बंधित खबरें