
K. D.
कनखल में किराना कारोबारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने कुख्यात बदमाश मोहित निवासी आकोढा कला को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। मोहित के पैर में गोली लगी है।
इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है गौरतलब है कि मोहित हरिद्वार में लूट की वारदातों में वांछित था कनखल में दिनदहाड़े किराना कारोबारी से लूट करने के बाद उसने पुलिस को चुनौती दी थी। हरिद्वार पुलिस ने से गंभीरता से लिया था और एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने इस संबंध में केड़े निर्देश जारी किए थे जिसके बाद मोहित दबोचा गया।