
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और एक महिला की कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

वीरेंद्र रावत ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रावत, जिन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ा था, का कहना है कि क्लिप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से फर्जी तरीके से तैयार कर वायरल की गई है। इसका मकसद उनकी छवि धूमिल करना और ब्लैकमेलिंग करना है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।
