
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो और वीडियो के जरिए भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, वहीं पुलिस ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ एवं संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारियों ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित ऑडियो-वीडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर तथ्यहीन और भ्रामक बातें कही गईं। इन दावों का उद्देश्य भाजपा नेता दुष्यंत गौतम की सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना बताया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि बिना किसी ठोस प्रमाण और कानूनी आधार के गंभीर आरोप लगाए गए, जिससे न केवल एक जनप्रतिनिधि की छवि प्रभावित हुई, बल्कि रविदासी समाज की भावनाएं भी आहत हुई हैं। तहरीर में समाज के बीच तनाव और वैमनस्य फैलने की आशंका भी जताई गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल ऑडियो-वीडियो की फॉरेंसिक और तकनीकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को गंभीर मानते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।










