
K.D.
अपनी अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बड़बोले पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिह चैम्पियन ने इस बार उत्तराखंड पुलिस पर ही हमला बोल दिया है। उन्होंने उनकी मनमर्जी का समर्थन न करने पर अपने सुरक्षाकर्मी गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार की ही पिटाई कर दी। डरे सहमे सुरक्षाकर्मी ने पूर्व विधायक पर मारपीट समेत गंभीर आरोप मढ़ते हुए देहरादून की डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बड़ा सवाल यह है कि पुलिसकर्मी पर हुए इस हमले को लेकर आखिर देहरादून पुलिस चैम्पियन के गिरेबान पर हाथ डालेगी या नहीं, या फिर पूर्व की तरह डालनवाला के प्रभारी निरीक्षक रहे नंदकिशोर भट्ट से हुए विवाद के बाद दर्ज हुए मुकदमे की तरह ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। अपने सत्तारुढ़ दल को ललकारने के बाद अब आखिरकार चैम्पियन ने उत्तराखंड पुलिस का भी गिरेबां पकड़ लिया। डीजीपी अभिनव कुमार का रूख इस प्रकरण को लेकर क्या होता है, यह देखना दिचलस्प होगा।
क्या है पूरा मामला
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि थाना डालनवाला में गोकुल प्रसाद यादव की ओर से तहरीर दी गई, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आठ फरवरी को पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।