चॉकलेट का झांसा देकर किशोरी को किया गर्भवती, पेट में दर्द की शिकायत पर पहुँची अस्पताल, तो खुला राज़, आरोपी गिरफ्तार

K.D.

हरिद्वार, संवाददाता उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म के बाद  गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे  किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।

शहर कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला ने बताया कि मोहल्ले की ही दुकान पर एक किशोर कार्यरत है। उसकी बेटी को बहला फुसलाकर उस किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बेटी की तबियत बिगड़ने पर जब महिला अस्पताल लेकर पहुंची तब पता चला कि उकसी बेटी गर्भवती है। सामने आया कि उसकी बेटी  आठ माह की गर्भवती है।
पूछने पर बेटी ने आपबीती बयां करते हुए जानकारी दी कि किशोर उसके साथ गलत कार्य कर रह था। महिला की शिकायत पर हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने किशोर के खिलाफ दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी दी कि आरोपी किशोर को पकड़ लिया गया, जिसे  किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कर दिया गया है। 

सम्बंधित खबरें