“राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, डीएम-एसएसपी पहुंचे पतंजलि विश्वविद्यालय, सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, बोले नहीं होनी चाहिए बिल्कुल भी किसी तरह की चूक, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है।

राष्ट्रपति के 2 नवम्बर को पतंजलि योगपीठ विश्वविद्यालय आगमन की संभावना के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विश्वविद्यालय पहुंचकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर और मानक के अनुरूप पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने हैलीपैड के पास लाइटिंग पोल्स पर फ्लैग लगाने, हैलीलैंडिंग से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात नियंत्रण की रूपरेखा का बारीकी से जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के साथ बैकअप प्लान का पूर्व परीक्षण सुनिश्चित करने को कहा।

इसके अलावा डीएम और एसएसपी ने सेफ हाउस, वीवीआईपी विश्राम स्थल, कार्यक्रम स्थल, अस्थायी चिकित्सालय, एनआईसी कक्ष और यात्रा मार्ग का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए और कार्यक्रम से जुड़े सभी व्यक्तियों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर चूक न हो। उन्होंने वीवीआईपी मूवमेंट, रूट डायवर्जन, पार्किंग, प्रवेश और निकास बिंदुओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, रजिस्ट्रार निर्विकार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित हरिद्वार आगमन सुचारु, सुरक्षित और गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

Ad

सम्बंधित खबरें