
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: नवरात्र के शुभ अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने जनता को खास तोहफा दिया है।
ऑपरेशन रिकवरी के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने चोरी और गुमशुदा 70 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन के चेहरों पर खुशी लौट आई।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हुई इस बरामदगी की कीमत लगभग 14 लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है।

मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि त्योहार से पहले यह उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है।

सीईआईआर पोर्टल बना कारगर हथियार…..
चोरी व गुम मोबाइल की बरामदगी में सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल ने बड़ी भूमिका निभाई।

पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर एएसपी सदर निशा यादव के नेतृत्व में सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा और उनकी टीम ने लगातार प्रयास कर यह सफलता हासिल की।

बरामद फोनों में कई फोन बाहरी राज्यों से आए कर्मचारियों के भी हैं, जबकि कुछ स्थानीय लोगों के पास लौटाए गए।

“थैंक्यू हरिद्वार पुलिस”
मोबाइल फोन पाकर लोग बेहद उत्साहित दिखे। किसी ने पुलिस को “धन्यवाद” कहा तो किसी ने इसे “त्योहार से पहले मिला सबसे बड़ा तोहफा” बताया। कई पीड़ितों का कहना था कि उन्होंने अपने फोन की वापसी की उम्मीद ही छोड़ दी थी।

पुलिस की अपील….
हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को लावारिस मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी थाना या चौकी में जमा कराएं, ताकि फोन सही मालिक तक पहुंच सके।

बरामदगी में शामिल टीम….
एएसपी (आईपीएस) निशा यादव
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा
हेड कांस्टेबल विवेक यादव
हेड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी
महिला कांस्टेबल निधि
