“कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार पुलिस का नशे के सौदागरों पर जोरदार प्रहार, तीन करोड़ की मिलावटी स्मैक के साथ तस्कर दबोचा.. इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई, लाल रंग मिलाकर नशा खपाने की थी तैयारी, यूपी से लेकर राजस्थान तक फैला था नेटवर्क..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
कांवड़ मेले से पहले हरिद्वार पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ रुपये कीमत की स्मैक की खेप बरामद की है।

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत इंस्पेक्टर बहादराबाद नरेश राठौड़ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने नशा माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

आरोपी को बाइक समेत दबोच लिया गया, जो कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में नशा खपाने की फिराक में था। शनिवार को नहर पटरी, पथरी पावर हाउस के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुर्सलीन नामक तस्कर को हिरासत में लिया।

तलाशी में उसके पास से 1.042 किलोग्राम लाल रंग की स्मैक, 457 ग्राम मिलावटी स्मैक, 500 ग्राम लाल रंग पाउडर, एक डिजिटल तराजू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

कांवड़ में खपाने की थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ…..
आरोपी मूल रूप से ग्राम जोला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और फिलहाल सलेमपुर, थाना रानीपुर, हरिद्वार में रह रहा था। वह हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर और राजस्थान में पहले भी तस्करी कर चुका है। पूछताछ में सामने आया कि वह स्मैक में लाल रंग मिलाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकना चाहता था।

हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप…..
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में जिलेभर में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह सफलता मिली है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है और बहुत जल्द गिरोह के अन्य सदस्य भी सलाखों के पीछे होंगे।

इंस्पेक्टर नरेश राठौड़ की अगुवाई में टीम को बड़ी सफलता…..
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में व.उ.नि. प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी अमित नौटियाल, अपर उपनि. राकेश कुमार, का. विरेंद्र चौहान, का. मुकेश नेगी, का. जयपाल सिंह, CMP अक्षय कुमार (फील्ड यूनिट), का. अनिल चौहान, का. विनय भट्ट शामिल रहे।

सम्बंधित खबरें