कैदी फरार : हरिद्वार जेल से दो कैदी फरार, रामलीला और निर्माण कार्य के दौरान फुर्र होने की सूचना, हड़कंप

K.D.

हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदियों के भागने से हड़कंप मच गया। कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश दोनों जेल से फरार हो गए। पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था जबकि राजकुमार विचाराधीन कैदी है ।पुलिस दोनों की तलाश कर रही है बताया जा रहा है की रामलीला जेल में चल रही थी साथ ही कुछ निर्माण भी कराया जा रहा था जिसको लेकर एक सीढी लगी थी जहां से दोनों कैदी फरार हो गए। फिलहाल जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है।

सम्बंधित खबरें