
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहर के अलग अलग स्कूलों के करीब पचास छात्र छात्राओं को उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने सम्मानित कर बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
चंद्राचार्य चौंक के पास एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में डीपीएस रानीपुर, डीपीएस दौलतपुर, विज़डम ग्लोबल, सेंट मेरी, डीएवी, गुरु राम राय समेत अनेक स्कूलों के छात्रों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गैरहाजिर रहे छात्र छात्रओ के परिजन को उनकी ट्रॉफी सौंपी गई।ग्रहण की गई। सिटी में बेहतर प्रदर्शन करने समाज के वंशिका सहगल, आन्या सुखीजा, आद्या ढींगरा, भक्ति बजाज, गीत कौर, मायरा मल्होत्रा, आन्या हंस, अनंत मिगलानी, स्नेहा भाटिया एवं पलक भाटिया प्रमुख रहे।

मुख्य अतिथि महंत अरुणदास, संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, विमल कुमार, अध्यक्ष प्रवीण अरोड़ा, सचिव प्रदीप कालरा, राम अरोड़ा, पार्षद एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमिंदर गिल, चेयरमैन प्रमोद पांधी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र चावला, जिला संयोजक संदीप कपूर, नारायण आहूजा, समाजसेवी मिनी पुरी ने बच्चों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने अपने जीवन के अनुभवों के आधार पर बहुमूल्य विचार व सुझाव रखे। उन्हें भविष्य को उज्जवल बनाने के टिप्स भी दिए।