भाजपा नेता की तलाश में छापेमारी, सैनी समाज ने भरी हुंकार, आदित्य को बताया बेकसूर, मंगलौर उपचुनाव में भाजपा को समर्थन नहीं

K.D.

13 साल की बच्ची की हत्या के मामले में फरार भाजपा नेता आदित्य राज सैनी की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने छापेमारी की। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने किशोरी के कथित प्रेमी अमित सैनी के पिता मदन पाल सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया। उधर, सैनी समाज ने एसएसपी दफ्तर पहुंच हंगामा काटा और सीबीआई जांच की मांग करते हुए आदित्य राज सैनी का नाम बाहर निकालने की गुहार लगाई। सैनी समाज ने दो टूक कहा कि यदि आदित्य राज की गिरफ्तार की गई तो वो महापंचायत करेंगे और मंगलौर उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ काम करेंगे।

गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या कर देने के आरोपी प्रेमी अमित सैनी के पिता मदन पाल सैनी को भी शुक्रवार को बहदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिता पर आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने का आरोप है जबकि फरार चल रहे ग्राम प्रधानपति आदित्यराज सैनी, प्रेमी की बहन रुबी की तलाश में पुलिस टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। एहतियात के तौर पर गांव में पीएसी पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैदी बरत रही है। गुरुवार को बहादराबाद क्षेत्र में राजमार्ग पर खून से लथपथ मिले किशोरी के शव की गुत्थी सुलझाते हुए छह आरोपियों की गिरफ्तारी की थी।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी थी कि किशोरी से दो युवकों ने गैंगरेप किया था जबकि दो दोस्त आवाजाही होने के कारण रेप नहीं कर सके थे।
इसके बाद अपने प्रेमी अमित सैनी के घर पहुंची किशोरी के साथ प्रेमी ने भी रेप किया था। किशोरी ने जब गैंगरेप की बाबत प्रेमी को बताते हुए मदद की गुहार लगाई थी तब झल्लाए प्रेमी, उसके परिजन ने किशोरी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी।
घायल किशोरी को प्रेमी अमित सैनी ने राजमार्ग पर ले जाकर एक चौपहिया वाहन के आगे धक्का देकर हत्या कर दी थी।
इस पूरे प्रकरण की जानकारी ग्राम प्रधानपति आदित्यराज सैनी को भी थी लेकिन उसने पूरे मामले पर पर्दा डाले रखा था।
पुलिस ने गैंगरेप के चार आरोपी, प्रेमी, उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया था जबकि पिता, बहन और ग्राम प्रधानपति फरार चल रहे थे।
एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि प्रेमी अमित सैनी के पिता मदन सैनी को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। बताया कि पिता पर पुत्र का सहयोग करने का आरोप है। बताया कि फरार चल रही बहन और ग्राम प्रधानपति की तलाश में पुलिस जुटी है।
एसओ ने आमजन से अपील करते हुए अफवाह पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि गांव में पुलिस फोर्स पूरी तरह से चौकसी बनाए हुए हैं।

 

 

———————————————————

सैनी समाज का ऐलान, मंगलौर उपचुनाव में करेंगे भाजपा के खिलाफ प्रचार
किशोरी के गैंगरेप-हत्या के मामले में फंसे भाजपा नेता आदित्यराज सैनी को झूठा फंसाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सैनी समाज ने विरोध के स्वर बुलंद किए। एसएसपी कार्यालय का घेराव कर सैनी समाज ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई। आरोप जड़ा कि राजनीति के तहत भाजपा नेता को झूठा फंसाया जा रहा है। वहीं, सैनी आश्रम में हुई बैठक में मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की खिलाफत करने के साथ साथ गांव गांव जाकर पूरे समाज को एकजुट करने की बात पर सहमति बनी। शुक्रवार को जिले भर से सैनी समाज से जुड़े लोग भारी संख्या में एकत्र होकर रोशनाबाद में एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की गैरमौजूदगी में प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय का घेराव करते हुए ग्राम प्रधानपति आदित्य राजसैनी को मामले में झूठा फंसाने का आरोप जड़ा। आरोप लगाया कि राजनैतिक द्वेष के चलते ग्राम प्रधानपति को मामले में घसीटा गया है।
उनका इस प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा नेता की पत्नी ग्राम प्रधान सुरूचि सैनी ने एसएसपी के नाम सौंपे ज्ञापन में पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई। लिखा कि बहादराबाद पुलिस की जांच से वह संतुष्ट नहीं है और न ही समाज संतुष्ट है। कहा कि राजनैतिक सामाजिक संगठनों के दबाव में किसी बेकसूर को न फंसाया जाए।
एसएसपी की गैरमौजूदगी में एसपी अपराध पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें समझाने का प्रयास किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सीबीआई जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा, फिर वे वापस चले गए।
यहां से लौटकर प्रदर्शनकारी सीधे ज्वालापुर में सैनी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने निर्णय लिया कि दस जुलाई को होने जा रहे मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए उतरेंगे। वक्ताओं ने कहा कि गांव गांव में समाज की बैठक आयोजित किए जाएगी। अंदर एक सप्ताह के अंदर ग्राम प्रधानपति आदित्यराज सैनी को क्लीन चिट नहीं दी जाती है तब सैनी समाज महापंचायत का ऐलान करेगा। महापंचायत में सीएम आवास घेरने की भी रूपरेखा तय की जा सकती है।

सम्बंधित खबरें