
वासू राजपूत
सिटी के सबसे व्यस्त चन्द्रचार्य चौक के पास शाम के वक्त दो युवा गुटों में सरेराह जमकर लात घुसे चले.साफ है की उन्हें पुलिस का रत्ती भर खौफ नहीं है. महज 50 कदम की दूरी पर पुलिस पिकेट है, जहाँ 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. फिर भी सड़क पर तांडव होता रहा. मारपीट के बाद युवा गुट मौके से चलते बने.