“जेल में बंद युवक के खाते से नौ लाख की ठगी, पत्नी समेत छह पर मुकदमा दर्ज.. रानीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज की एफआईआर, दस्तावेजों के जरिए बैंक को गुमराह करने का आरोप..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
पारिवारिक विवाद में जेल भेजे गए युवक के बैंक खाते से नौ लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उसकी पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिवालिकनगर निवासी ललित उर्फ रोबिन खारी ने अदालत में दी अर्जी में आरोप लगाया कि उसे झूठे केस में फंसाकर 3 अप्रैल से 21 अप्रैल तक जेल भिजवाया गया। इसी दौरान 14 से 23 अप्रैल के बीच उसके बैंक खाते से दो बार 50-50 हजार समेत कुल नौ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

शिकायत के मुताबिक इस साजिश में उसकी पत्नी रीना खारी, अनीशराज भाटी, अनिल भाटी, अतुल भाटी (निवासी राजनगर, गाजियाबाद) और रोहित व मोहित कुमार (निवासी डिफेंस कॉलोनी, रुड़की) शामिल हैं। आरोपियों ने बैंक को फर्जी दस्तावेज देकर गुमराह किया और ट्रांजेक्शन को अंजाम दिया।

ललित का कहना है कि 23 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद जब वह बैंक गया तो स्टेटमेंट तो मिल गया, लेकिन बैंक ने न तो ट्रांजेक्शन रोके और न ही किसी तरह की कार्रवाई की।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी छह नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

सम्बंधित खबरें