“सेवानिवृत्त PPS अधिकारी डॉ. केएल शाह का निधन, हरिद्वार में दो बार रह चुके थे एसपी सिटीनैनीताल में सोमवार को होगा अंतिम संस्कार, पुलिस महकमे में शोक की लहर..

जनघोष-ब्यूरो
नोएडा-हरिद्वार-नैनीताल:
उत्तराखंड पुलिस सेवा के वरिष्ठ और सम्मानित सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. केएल शाह (किरण लाल शाह) का रविवार 13 जुलाई 2025 को आकस्मिक निधन हो गया। 74 वर्षीय डॉ. शाह ने नोएडा स्थित अपने आवास – फ्लैट संख्या 1005, टॉवर-9, लोटस पनाचे, सेक्टर 110 – में अंतिम सांस ली। सोमवार 14 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार नैनीताल के पाइंस घाट पर किया जाएगा।

हरिद्वार पुलिस की सख्त छवि का रहा चेहरा……
डॉ. शाह उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपनी ईमानदारी, अनुशासन और सरल व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे। वे दो बार हरिद्वार में एसपी सिटी पद पर कार्यरत रहे, जहां उन्होंने कई संवेदनशील मामलों को निपटाते हुए जनविश्वास अर्जित किया। विभाग में उन्हें एक सशक्त नेतृत्वकर्ता और संवेदनशील अधिकारी के रूप में याद किया जाता है।

पुत्र ने साझा की जानकारी, भावुक विदाई…..
डॉ. शाह के पुत्र अभिजीत शाह ने पिता के निधन की जानकारी साझा करते हुए कहा, “पिता जी ने सदैव सिद्धांतों और सेवा को सर्वोच्च रखा। उनके विचारों और कर्मों ने हमें जीने की दिशा दी। “उनके निधन से पुलिस विभाग के साथ ही उनका पूरा सामाजिक और पारिवारिक दायरा शोक में डूबा हुआ है।

अधिकारियों ने जताया शोक, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि…..
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पूर्व PPS अधिकारी और उत्तराखंड पुलिस परिवार के सदस्यों ने डॉ. शाह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है। विभागीय स्तर पर भी शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अनुकरणीय अधिकारी बताया गया है।

सुबह 9 से 10 के बीच अंतिम संस्कार……
परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच नैनीताल के पाइंस घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न होगी। डॉ. केएल शाह का निधन पुलिस सेवा की एक सदी का समापन है — उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी की श्रद्धांजलि।

सम्बंधित खबरें