
K.D.
ज्वालापुर क्षेत्र में घर लौट रही एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली गई। मोटरसाइकिल सवार आरोपी पलक झपकते ही फरार होने में कामयाब रहे। चेन स्नेचिंग की घटना से पुलिस के होश उड़ गए है। घटनास्थल से लेकर आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गई है। घटना रविवार देर शाम नौ बजे की है।
क्षेत्र के मोहल्ला चाकलान निवासी प्रिंयका पत्नी नितिन शर्मा अपने पिता के साथ स्कूटर पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही पिता पुत्री दुर्गा चौक के पास पहुंचे तभी पीछे से तेजी में आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से पीछे बैठे युवक ने गले पर झपटटा मारकर सोने की चेन तोड़ दी।
महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। पिता पुत्री ने शोर मचाया।
एकत्र हुए लोगों ने पीछा भी करना चाहा लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे। सेन स्नेचिंग की सूचना मिलने पर ज्वालापुर पुलिस तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिता पुत्री से जानकारी लेने के बाद सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आस पास के सीसीटीटीवी कैमरे खंगाले तब सामने आया कि मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। आरोपी कनखल में पहुंचकर आरोपी भूमिगत हो गए।
कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।