“रुड़की सड़क हादसा: स्कूटी सवार बीटेक छात्र की मौत, साथी गंभीर घायल, अस्पताल में सहपाठियों का लगा जमावड़ा, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की:
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र स्कूटी समेत हादसे का शिकार हो गए।

सामने से आ रही आल्टो कार से हुई भिड़ंत में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र की पहचान सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र आयुष कुमार निवासी बिहार बताया गया है। दोनों छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि दोनों स्कूटी से रुड़की की ओर जगराते का सामान लेने आए थे, तभी सामने से तेज रफ्तार में आई आल्टो कार ने जोरदार टक्कर मार दी।

भयानक टक्कर में सौरभ सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आयुष को गंभीर हालत में एंबुलेंस द्वारा विनय विशाल अस्पताल ले जाया गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज में मातम पसर गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने आल्टो कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें