रुड़की पर हंगामा: बुर्कानशी महिलाओं की हाथापाई का वीडियो वायरल, पुरानी रंजिश ने फिर भड़काई चिंगारी, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो:-
रुड़की:
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रैफिक पुलिस लाइंस के बाहर दो पक्ष आपस में भिड़ गए।

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सड़क पर ही जमकर हंगामा होने लगा।

इस दौरान बुर्कानशी महिलाओं ने भी खूब हाथापाई की। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

हंगामा होता देख मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था, जो अचानक सड़क पर झगड़े में तब्दील हो गया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि झगड़ा करने वाले सहारनपुर के निवासी हैं और उनके बीच पूर्व से चला आ रहा विवाद ही विवाद की वजह बना।

पुलिस ने मौके की स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। दोनो पक्षों को कोतवाली भेजा गया है और मामले की जांच के निर्देश दिए गए है,

जो भी हंगामे के लिए दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है ताकि घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

सम्बंधित खबरें