
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: लगातार हो रही बारिश के चलते लक्सर क्षेत्र के कई गांवों और खेतों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सांप और मगरमच्छ जैसे जंगली जानवरों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। गुरुवार को लक्सर रेंज के अंतर्गत गांव अकोढा कला गांव के खेतों में मगरमच्छ घुसने से दहशत फैल गई।
मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को मगरमच्छ घुसने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया।
मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को गंगा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया, जिससे उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस लाया जा सके।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे मगरमच्छ और अन्य जंगली जीव रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं। वन विभाग सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार है। उन्होंने ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के जंगली जीव या जलचर जीव के दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तत्काल विभाग को सूचना दें ताकि सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सके।