
जनघोष ब्यूरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2027 का हरिद्वार कुंभ दिव्य और भव्य स्वरूप में आयोजित होगा। इसके लिए मेला क्षेत्र से जुड़े सभी स्थायी प्रकृति के कार्य अक्टूबर 2026 तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। बुधवार को सचिवालय में कुंभ तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर वर्गीकृत कर तय समयसीमा में पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ आयोजन राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मास्टर प्लान में सभी सेक्टर, मार्ग, पार्किंग स्थल, घाट और कैंप साइट को स्पष्ट रूप से चिन्हित कर भूमि का अधिग्रहण और अस्थायी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। भीड़ का दबाव कम करने के लिए नए घाट बनाए जाएं, कांगड़ा घाट का विस्तार और मौजूदा घाटों की मरम्मत की जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि और सड़कों पर अतिक्रमण सख्ती से हटाया जाए।
उन्होंने गंगा कॉरिडोर से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने, बहादराबाद–श्यामपुर बाईपास का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने और श्यामपुर, गैंडीखाता एवं चंडीघाट में विशेष टेंट सिटी तैयार करने के निर्देश दिए। कुंभ क्षेत्र में यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ट्रैफिक डायवर्जन योजना और शटल सेवा पर भी विचार करने को कहा। मंसा देवी और चंडी देवी पैदल मार्ग को मजबूत करने के कार्य समय पर पूरे करने के आदेश दिए।

मुख्यमंत्री ने ठोस कचरा प्रबंधन में जीरो वेस्ट कॉन्सेप्ट अपनाने, पर्याप्त डस्टबिन, रीसाइक्लिंग सिस्टम और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। महिला श्रद्धालुओं के लिए पिंक टॉयलेट और चेंजिंग रूम, घाटों पर 24 घंटे सफाई, हरकी पैड़ी पर बैठने और आरती की सुविधा पर भी विशेष जोर दिया।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था कुंभ की सफलता की रीढ़ होगी। प्रत्येक घाट पर लाइफगार्ड, सुरक्षा रस्सी और मोटर बोट की व्यवस्था हो। भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कार्मिकों को अभी से प्रशिक्षण दिया जाए। मेला क्षेत्र में अस्थायी अस्पताल, एंबुलेंस और मोबाइल चिकित्सा दल तैनात किए जाएं। श्रद्धालुओं को रियल-टाइम जानकारी देने के लिए मोबाइल ऐप, हेल्पलाइन और सूचना केंद्र स्थापित किए जाएं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांगड़ा घाट और महिला घाट का विस्तार तथा मंसा देवी और चंडी देवी पैदल मार्ग सुधार के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि दिल्ली और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहनों के लिए नीलधारा और दक्षद्वीप में बड़े पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। लगभग 5 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।

इस अवसर पर एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी सदर जितेंद्र चौधरी, एसीपी निशा यादव, अधीक्षण अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल दीपक सैनी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
