
हरिद्वार।उत्तराखंड में लागू किए गए सशक्त भू कानून को लेकर समाज के अलग-अलग वर्ग ने धामी सरकार की सराहना की है ।संत समाज, व्यापारी वर्ग से लेकर हर आम जन में सशक्त भू कानून बनाए जाने को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
हर वर्ग का यही कहना है कि उत्तराखंड के लिहाज से बनाया गया भू कानून बेहद मुफीद रहेगा ।ऐसे में जहां भू माफियाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा, इसके साथ-साथ आम उत्तराखंडी का हित भी सरकार ने सुरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
संत समाज ने भू कानून को हाथों-हाथ लेते हुए आमजन की जीत तक करार दिया ।व्यापारी वर्ग का कहना है कि धामी सरकार के इस निर्णय से उत्तराखंड की मूल भावना को संरक्षित करने का कार्य किया गया है।