
जनघोष-ब्यूरो:-
हरिद्वार: प्रदेश को अपने मक्कड़जाल में बुरी तरह फंसा चुके दिल्ली हरियाणा के सट्टा माफिया रोजाना आमजन से करोड़ों लूट रहे है.एक बड़ा नाम हरियाणा के फरीदाबाद के छोले का भी है,जिसका नेटवर्क देहरादून हरिद्वार में फैला हुआ है।

रोजाना एक करोड़ की हार जीत छोला गैंग करता है, बाकायदा उसकी एक टीम केवल लें देन की ही जिम्मेदारी संभलती है। आईपीएल 18 चल रहा है। छक्के चौक्के से लेकर सेशन पैसा उगल रहे है। रातों रात अमीर बनने की ख्वाहिश युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है।

हरिद्वार में बुकी चप्पे चप्पे पर फैले हुए है।पर सब के सब अपना धंधा छोले को देते है और उसकी एवज में कमीशन मिलता है। छोला आईपीएल के दौरान यही डेरा डाल लेता है।उसके गैंग के लोग पूरा कारोबार संभलते है।

सूत्रों की माने तो हरिद्वार के कई सफेदपोश भी छोले के पार्टनर है। देखना दिलचस्प होगा कि हरिद्वार पुलिस छोले पर शिंकजा कसती है या छोला यूं ही नई नस्ल को बर्बाद करता रहेगा।

अन्नू भी सुर्खियों में….
हरिद्वार। ब्रह्मपुरी में भी एक नाम अन्नू नाम के युवक का नाम उछल रहा है।उसका भी बड़ा नेटवर्क है और सिटी के कारोबारी उसी के पास खेलते है।