
जनघोष ब्यूरो
सूबे को हिलाकर रख देने वाली धराली आपदा पर राहत बचाव कार्य तेज कर दिए गए है। जहां एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद ग्राउंड जीरो पर उतरे है वहीं उनके साथ साथ एसडीआरएफ भी पूरी शिद्दत से जुटी है। आईजी अरुण मोहन जोशी खुद कमान संभाले हुए है। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से कई जिंदगियां काल के मुंह में समा गई।
यही नहीं भारी जन-धन हानि भी हुई है। सीएम खुद मौके पर डेरा डाले हुए है।पूरे सिस्टम को राहत बचाव कार्य में उतार दिया गया है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम सेटेलाइट फोन एवं संचार संसाधनों के साथ जुट गई है।
लगातार भारी वर्षा, भूधंसाव व मलबा के कारण मार्ग अत्यंत खतरनाक व अवरुद्ध होने पर भी SDRF टीम विषम भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम को चुनौती देते हुए अल्पतम समय में घटनास्थल पर पहुंच गई।

Sdrf ने पुलिस, अग्निशमन सेवा, ITBP, सेना एवं अन्य राहत एजेंसियों के साथ समन्वय कर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

SDRF की टीमें सघन सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और थर्मल इमेजर, कटर, रोप्स, स्ट्रेचर जैसे अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर मलबे में दबे व्यक्तियों को तलाशा जा रहा है। SDRF टीम दुर्गम पहाड़ी मार्गों और अत्यंत जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में पीड़ितों तक पहुंच रही है।

आईजी की माने तो SDRF टीम अब तक 135 व्यक्तियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी है और गंभीर रूप से घायल 11 सेना के जवानों को मातली से हेलीकॉप्टर की मदद से चिकित्सालय भेजा गया है। सेटेलाइट फोन के माध्यम से संचार बनाए रखते हुए राहत कार्य किए जा रहे है।