
K.D.
देहरादून के बसंत विहार थाने में तैनात सिपाही का शव सोमवार को हरिद्वार में अर्धनग्न अवस्था में मिला। सिपाही कैलाश भट्ट 18 अगस्त को गैरसैण विधानसभा सत्र के लिए निकला था। लेकिन वहां नहीं पहुंचा जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। अब सवाल ये है कि सिपाही के साथ केाई अनहोनी हुई है या फिर मामला कुछ ओर हैं। पुलिस को शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।
सप्तऋषि फ्लाईओवर पर देहरादून में तैनात एक कांस्टेबल कैलाश भट्ट का शव मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक कांस्टेबल के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक 18 अगस्त को गैरसैंड में संपन्न हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी में शामिल होने के लिए निकला था। हरिद्वार कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई ये। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कांस्टेबल का शव् अर्धनग्न वस्था में मिला है ।घटनास्थल के पास ही उसकी कार भी खड़ी मिली है, जिसमेंउसकी वर्दी समेत अन्य सामान मिला है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कांस्टेबल की मौत की वजह साफ हो जाएगी ।मृतक गैर सैण सत्र में ड्यूटी में नहीं पहुंचा था,जिस संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई ये।