
K.D.
हरिद्वार, भेल की एक महिला अफसर को मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजकर गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला अफसर की शिकायत पर हरकत में आई रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल फोन नंबर धारक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए सीआईयू की मदद ली है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
भेल में तैनात एक महिला अफसर ने कोतवाली रानीपुर पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। जानकारी दी कि 19 दिसंबर को उनके मोबाइल फोन नंबर एक अनजान मोबाइल फोन नंबर से कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की तो उनके व्हटसअप पर अश्लील मैसेज भेजे गए।
आरोप है कि विरोध करने पर मोबाइल फोन नंबर धारक ने गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी। बताया कि उसके पति मुरादाबाद यूपी में तैनात है और वह यहां अपने बच्चों के साथ रहती है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीआईयू की मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। बताया कि महिला अफसर ने किसी तरह की रंजिश से इंकार किया है।