
जनघोष-ब्यूरो
रुड़की: शहर के बीचों-बीच मलकपुर चुंगी स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।
शनिवार देर शाम सिविल लाइंस पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने संयुक्त छापेमारी कर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया।
होटल श्रीनिवास में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 युवतियों और 5 युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इनमें होटल का मैनेजर भी शामिल है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस होटल में काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। क्षेत्रवासियों की शिकायतों और खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की।

होटल के कमरों में आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिले, जिन्हें मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार सभी व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

अभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ग्राहकों की डिमांड पर युवतियों को होटल से बाहर भी भेजा जाता था। होटल मैनेजर की भूमिका संदिग्ध है, उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।

हैरत की बात यह है कि यह अवैध धंधा शहर के प्रमुख क्षेत्र में खुलेआम चल रहा था और स्थानीय प्रशासन व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

यह भी जांच का विषय है कि कहीं किसी स्तर पर इस गोरखधंधे को संरक्षण तो नहीं प्राप्त था। अब देखना यह है कि इस गिरोह की जड़ें कहां तक फैली हैं और किन प्रभावशाली लोगों के नाम इसमें सामने आते हैं।

फिलहाल सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किए जाने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।