जिला अस्पताल की शर्मनाक लापरवाही! मोर्चरी में रखे मैनेजर के शव को चूहों ने नोचा —परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फूटा ग़ुस्सा, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार:
जिला अस्पताल में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली हैरान करने वाली लापरवाही सामने आई है। मोर्चरी में रातभर रखे ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी (36) के शव को चूहों ने बुरी तरह कुतर डाला। सुबह जब परिजन पहुंचे तो शव की आंख तक गायब मिली, जिसे देखकर उनके होश उड़ गए।

परिजनों का कहना है कि रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका था और शव को मोर्चरी में रख दिया गया था। शनिवार सुबह पहुंचे परिजनों ने शिकायत की कि मोर्चरी के अंदर और आसपास चूहे बेखौफ दौड़ रहे थे और उन्होंने शव को क्षत-विक्षत कर दिया।

सूचना मिलते ही कांग्रेस नेताओं और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह घटना अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और गैरजिम्मेदारी की चरम सीमा है।

परिजनों और नेताओं के विरोध के बावजूद काफी देर तक स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे आक्रोश और भड़क गया। बाद में प्रशासन की ओर से जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें