
K.D.
हरियाणा के जगाधरी सिटी (यमुनानगर ) में धरे गए जेल ब्रेक कर फरार हुए आरोपी कैदी रामकुमार ने चौकाने वाला खुलासा किया है। यहां पहुंचने के बाद पुलिसिया पूछताछ में रामकुमार ने उगला कि कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग के फरार शूटर कैदी पंकज के निशाने पर रुड़की के दो लोग है, वह किसी भी सूरत में उनकी हत्या करने की फिराक में है। दस दिन पहले पंकज उससे अलग हो गया था, अब वह कहां है इसकी जानकारी उसे नहीं है।
शुक्रवार को 11 अक्तूबर को हरिद्वार जेल ब्रेक कर फरार हुए विचाराधीन कैदी रामकुमार को जमाधरी सिटी पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर दबोचा था। उसके कब्जे से एक चाकू मिलने का दावा किया गया था। जगाधरी पुलिस के संपर्क साधने पर एसओ सिडकुल मनोहर भंडारी की अगुवाई में एक पुलिस टीम तुरंत जमाधरी पहुंच गई थी। देर रात ही औपचारिकता पूरी करने के बाद सिडकुल पुलिस आरोपी कैदी को यहां ले आई।
देर रात तक चली पूछताछ में आरोपी कैदी ने बयां कि उसका जेल से फरार होने के पीछे कोई खास मकसद नहीं था। उसे यह लग रहा था कि उसकी कोई जमानत नहीं करा रहा हैइसलिए उसे फरार होने की बात सूझी। कबूला कि पूरी प्लानिंगकैदी पंकज की ही थी। उसी के ही कहने पर उसने और फरार होने में असफल रहे तीसरे कैदी छोटू ने सीढ़ी वहां पहुंचाई थी।
बताया कि फरार होने के बाद 13 तारीख को वह और पंकज जगाधरी सिटी में पहुंच गए थे। चूंकि वह वहां पहले एक होटल में कार्य कर चुका था इसलिए उसे किराए पर कमरा मिल गया। 16 तारीख को उसकी पंकज से आखिरी मुलाकात हुई थी।
उसने उसे भी जगाधरी में अधिक दिन न गुजारने की सलाह दी थी। उसने खुलासा किया कि पंकज ने रुड़की के दो लोगों की हत्या करने की जानकारी उससे सांझा की थी। बताया था कि वह हत्या के लिए असलहे का इंतजाम करने में जुटा है। वह लोग कौन है, इस संबंध में उसे कुछ नहीं पता है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि कैदी रामकुमार ने पंकज के निशाने पर दो लोगों के होने की बात कही है, जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है।
बताया कि पंकज की तलाश सरगर्मी से की जा रही है, जल्द ही उसे भी दबोच लिया जाएगा। बताया कि आरोपी कैदी को जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। जगाधरी सिटी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी।
पूरे मामले पर एक नजर
हरिद्वार, दशहरे की पूर्व संध्या जेल कैंपस में रामलीला मंचन के दौरान कैदी पंकज 28 वर्ष पुत्र मगन लाल निवासी गोलभट्टा रुड़की और रामकुमार 24 वर्ष पुत्र रक्षाराम चौहान निवासी उज्जारी ढिबा धौनीपुर गोण्डा यूपी फरार हो गए थे जबकि तीसरा कैदी छोटू जो फरार नहीं हो सका था। जेल कैंपस में निर्माणाधीन हाईसिक्योरिटी बैरक के निर्माणस्थल पर लापरवाही कर छोड़ दी गई दो सीढ़ी को जोड़कर आरोपी पिछले हिस्से की दीवार फांदकर फरार हुए थे। रामलीला मंचन के बाद कैदियों को वापस बैरक में शिफ्ट करने के दौरान घटना की जानकारी हो सकी थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर डिप्टी जेलर प्यारे लाल समेत छह जेल कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था। पुलिस ने फरार कैदियों की सहायता करने के आरोप में शूटर पंकज के तहेरे-मौसेरे भाईयों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।