
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यस्तता के बीच हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में हुए युवक की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए उसकी भाभी, प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने प्रेमी को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर देवर नीटू की हत्या कराई थी। हत्या की वजह जमीन पर कब्जा और प्रेम संबंध बताए गए हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त गंडासा, मोटरसाइकिल, मृतक का मोबाइल व अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।

सड़क किनारे मिला था शव…..
18 जुलाई को सिडकुल के डालूवाला मजबता में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नीटू पुत्र भूरी सिंह निवासी खालाटीरा के रूप में हुई। भाई राकेश ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी और सर्विलांस से खुली परतें…..
कांवड़ मेले के दबाव के बावजूद पुलिस टीम ने जांच में ढील नहीं दी। 21 जुलाई को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से हजारा ग्रांट से दो संदिग्धों को दबोचा। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली।

प्रेम संबंधों की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश…..
आरोपी छोटा पुत्र शाहिद ने पुलिस को बताया कि उसकी नीटू की भाभी सोनिया से दो साल पहले जान-पहचान हुई थी। सोनिया हैदराबाद में पति के साथ रह रही थी, लेकिन उसकी नज़र देवर नीटू की जमीन पर थी। उसने प्रेमी को भरोसे में लेकर हत्या की योजना रची और पांच लाख रुपये की सुपारी दी।

ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाकर की गई हत्या…..
17 जुलाई की रात सोनिया ने छोटा पर हत्या का दबाव बनाया। छोटा ने एक अन्य व्यक्ति से फोन लेकर नीटू को ठेकेदार से पैसे मिलने का झांसा दिया। सुनसान जगह पर अकबर ने नीटू के सिर पर गंडासे से वार किया और छोटा ने ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी।

तीन गिरफ्तार, हथियार और वाहन बरामद…….
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त स्प्लेंडर बाइक, मृतक की मोपेड, मोबाइल, सिम और गंडासा बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी इस प्रकार हैं…
1:- छोटा पुत्र शाहिद (25 वर्ष) – फास्ट फूड दुकानदार
2:- अकबर पुत्र निन्ना (40 वर्ष) – फेरीवाला
3:- सोनिया (32 वर्ष) – मूल निवासी खालाटीरा, वर्तमान में हैदराबाद
टीम को सराहना…..
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कांवड़ मेले के दबाव के बीच हत्या जैसी गंभीर वारदात का खुलासा करना पुलिस टीम की सूझबूझ का परिचायक है। प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी व उनकी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा दी गई है।