
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़ में शादी के सिर्फ छह महीने बाद ही एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। मृतक की पत्नी बदहवास हालत में कमरे के अंदर मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा लटकता मिला।

मृतक की पहचान 23 वर्षीय गोवर्धन पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर बगल में रहने वाले भाई धीरज ने खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद पत्नी सोनिया ने दरवाजा खोला तो गोवर्धन बेड पर मृत पड़ा था।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक के गले पर फांसी के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन गांव में अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पत्नी के बयान के बाद ही सच सामने आ पाएगा।
