
K.D.
कनखल के बैरागी कैँप क्षेत्र में एक फक्कड़ साधु के छह वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने के मामले को लेकर कांग्रेसियों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा काटा। कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। देर रात ही मासूम की मां की शिकायत पर आरोपी फक्कड़ साधु के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं , कनखल पुलिस ने अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ भीड़ को उकसाने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को बैरागी कैंप क्षेत्र में एक मासूम बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस कंट्रोल रूम को मिली शिकायत के बाद हरकत में आई कनखल पुलिस ने मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपीप फक्कड़ साधु को हिरासत में ले लिया था।
मासूम से दुष्कर्म के मामले को लेकर क्षेत्रवासी एकत्र होकर थाने पहुंच गए थे। इधर, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रम्हचारी, महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष लता जोशी की अगुवाई में कांग्रेसी एकत्र होकर थाने पहुंच गए थे। आरोपी फक्कड़ साधु को हवालात में बंद न करने को लेकर कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक हो गई थी।
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला से महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी उलझ गई थी, जिसके बाद एक बारगी तनाव का माहौल बन गया था।देर रात तक चले हंगामे के बाद पीड़िता की मां की तरफ से आरोपी फक्कड़ साधु सीताराम उर्फ फलाहारी बाबा के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद देर रात ही कांग्रेसियों से लेकर आमजन वापस लौट गए थे।
इधर, एसआई भजराम चौहान की तरफ से भीड़ को उकसाने के आरोप में अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर उन्हें चिन्हित कर लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी फक्कड़ साधु को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।