भाई की ज़मानत के लिए बहन बनी स्मैक तस्कर, पुलिस ने 20 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो को दबोचा..नशे के खिलाफ पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई जारी..

जनघोष-ब्यूरो
ऊधमसिंह नगर:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में जिलेभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गदरपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना पुलिस ने एक युवक और एक युवती को 20 ग्राम से अधिक स्मैक और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि गिरफ्तार की गई युवती जेल में बंद अपने भाई की ज़मानत कराने के लिए इस अवैध धंधे में उतरी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में गदरपुर थाना पुलिस टीम बकैनिया-सकैनिया क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UK 18T 4849) पर सवार एक युवक और एक युवती को रोका गया।

पुलिस को देखकर दोनों घबरा गए, जिससे शक और गहरा हो गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संजीव राजपूत (20 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी चिड़ीपुरा, थाना मिलक खानम, जिला रामपुर (उ.प्र.) बताया, जबकि युवती ने अपना नाम परमजीत कौर (26 वर्ष), पुत्री दयाल सिंह, निवासी ग्राम कलकत्ती, थाना गदरपुर, जिला ऊधमसिंह नगर बताया।

तलाशी के दौरान संजीव राजपूत के पास से 9.62 ग्राम व परमजीत कौर के पास से 10.58 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल 20.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गदरपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि अभियुक्ता परमजीत कौर का भाई राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पुत्र गुरदयाल सिंह पहले से ही नशा तस्करी समेत कई संगीन अपराधों में जेल में बंद है। अपनी भाई की जमानत के लिए रकम जुटाने के उद्देश्य से उसने स्मैक का कारोबार शुरू किया और संजीव राजपूत को इसमें शामिल किया। यह भी सामने आया कि परमजीत कौर के खिलाफ पहले भी थाना गदरपुर में मुकदमा दर्ज है।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जसवीर चौहान, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार (प्रभारी चौकी सकैनिया), उपनिरीक्षक मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल नवीन राम, जीवन फुलेरा, कैलाश राम, महिला कांस्टेबल पार्वती गोस्वामी एवं किरन कंबोज शामिल थे।

सम्बंधित खबरें