“नशे की खेप लेकर निकला तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने लाखों की स्मैक बरामद कर तस्करी नेटवर्क पर कसा शिकंजा, (देखें वीडियो)..

जनघोष-ब्यूरो
रुड़की/मंगलौर:
नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने में जुटी हरिद्वार पुलिस ने एक और अहम सफलता अपने खाते में जोड़ ली।

शाम के समय की जा रही सघन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके बैग से निकली उच्च गुणवत्ता की 186 ग्राम स्मैक ने सबको हैरान कर दिया। बरामद मादक पदार्थ की कीमत ₹55 लाख से अधिक आँकी गई है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपदभर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें लगातार हाईअलर्ट मोड में गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी स्तर पर नशा तस्करी की कोशिश नाकाम की जा सके।

इसी मुहिम के दौरान कोतवाली मंगलौर प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने 27 नवंबर 2025 को एक संदिग्ध को रोककर कड़ी तलाशी ली। जांच के दौरान आरोपी के पास से स्मैक की खेप और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी की पहचान — नावेद पुत्र असगर, निवासी ग्राम पाडली गुर्जर, कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार — के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बरामद सामग्री…..
– 186 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग ₹55,80,000)
– इलेक्ट्रॉनिक तराजू
पुलिस टीम….
एसएसआई रफत अली
उपनिरीक्षक बलवीर सिंह
अ०उपनिरीक्षक गजपाल राम
हेडकांस्टेबल अशोक मलिक
हेडकांस्टेबल श्यामबाबू
कांस्टेबल रविन्द्र
कांस्टेबल मनीष

Ad

सम्बंधित खबरें