
.. तो मंगलौर उप चुनाव में बीजेपी के पैराशूट प्रत्याशी होंगे भड़ान
हरिद्वार जिले की मंगलोर विधानसभा सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव में भाजपा पैराशूट प्रत्याशी उतार सकती है। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले बीएसपी नेता करतार सिंह भडाना के रविवार को यहाँ एक बार फिर से भाजपा दामन थाम लेने पर ये बात बलवती हो रही है। जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। गुज्जर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले करतार सिंह भडाना मंगलोर सीट से भाजपा का चेहरा हो सकते हैं।संभवत इसी फार्मूले के साथ उन्हें भाजपा ने हरिद्वार में लॉन्च किया है । पूर्व में भी करतार सिंह भडाना यूपी की खतौली सीट से आरएलडी कांग्रेस गठबंधन से जीते थे और हरियाणा में भी सहकारिता मंत्री रहे है। वर्ष 2022 में खतौली सीट से ही बसपा के सिंबल पर विधानसभा चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार मिली थी। फरीदाबाद निवासी करतार सिंह भड़ाना के भाई अवतार सिंह भडाना भी 2007 में मगलोर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें भी शिकस्त मिली थी। संडे को जब करतार को भाजपा ज्वाइन कराई गई तब राजनीतिक गलियारों में उनके मंगलौर से उपचुनाव में उतरने की सुगबुगाहट तेजहो गई है।