
जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मानव तस्करी निरोधक दस्ते ने किया है दस्ते ने मौके से चार महिलाओं सहित सात लोगों को दबोच लिया। गिरफ्त में आई युवतियों को सिडकुल और आसपास के इलाकों में किराया का कमरा लेकर रखा जाता था।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि पिछले कई दिन से मिल रही सूचनाओं के आधार पर आज AHTU व थाना सिडकुल की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र स्थित HMT ग्रांड होटल में छापा मारा।टीम ने चार महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।

इनकी हुई गिरफ्तारी…
1:- दीपक पुत्र विजय, निवासी मंगलौर, हरिद्वार
2:- अर्जुन पुत्र बलवीर, निवासी बिजनौर
3:- तंजीम पुत्र अख्तर, निवासी रावली महदूद, हरिद्वार
4:- तीनों महिलाओं की पहचान गोपनीय रखी गई है।

सोशल वर्कर निकला मास्टरमाइंड….
पूछताछ में पता चला कि इस देह व्यापार रैकेट का मुख्य संचालक नितिन (निवासी नेनेड़ा, रुड़की) है, जो मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि नितिन ही विभिन्न राज्यों से युवतियों को बुलाकर, मोबाइल फोन के माध्यम से ग्राहकों की व्यवस्था करता है और लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नितिन खुद को सोशल वर्कर बताता है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।