
K.D.
प्रेम प्रसंग से पर्दा उठने के बाद प्रेमिका ने खौफनाख साजिश रचते हुए प्रेमी को साजिश के तहत अपने घर बुलाकर पति-देवर के संग मिलकर कत्ल कर शव को गंगनहर में ठिकाने लगा डाला। मंगलौर पुलिस की तफ्तीश में जब चौकाने वाला खुलासा हुआ तब हर कोई सन्न रह गया। मंगलौर पुलिस ने प्रेमी के खून से हाथ सन चुकी प्रेमिका, उसके पति और देवर को धर दबोचा। बकौल एसपी देहात एसके सिंह कि मंगलौर के गांव मलकपुरा के रहने वाले ग्रामीण मुस्तकीम ने अपने 24 वर्षीय बेटे शादाब की गुमशुदगी पिछले माह दर्ज कराई थी।
गुमशुदगी को गंभीरता से लेते हुए जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तब सामने आया कि उसका एक महिला से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था।
युवक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकार्ड खंगालने पर अहम क्लू मिले। उसके बाद पुलस ने जब तेलीवाला की रहने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब वह टूट गई।
सामने आया कि महिला से उसका पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ समय पूर्व महिला ने शादी कर ली थी लेकिन उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी पति को होने पर वह मुकर गई।
उसने साजिश रचते हुए प्रेमी शादाब को घर बुलाया। उसके बाद पति आफताब और देवर सावेज ने गला दबाकर प्रेमी को मार डाला।
फिर पेशे से ई रिक्शा चालक पति ने अपने ई रिक्शा पर शव को ले जाकर गंगनहर में फेंक दिया। एसपी देहात की माने तो मृतक का मोबाइल और एक चप्पल बरामद हुई है। पुलिस टीम में एसएसआई धर्मेद्र राठी, एसआई रफत अली, एसआई नवीन नेगी, एएसआई गजपाल राम, मनोज वर्मा और पप्पू कश्यप शामिल रहे।