“कनखल में तेज रफ्तार का कहर, 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार/कनखल।
मंगलवार दोपहर कनखल क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। शीतला विहार कॉलोनी, मिस्सरपुर में घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय रिया चौहान को तेज रफ्तार कार ने रौंद डाला। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते वक्त ही मासूम ने दम तोड़ दिया।

मिस्सरपुर निवासी देवेंद्र चौहान की बेटी रिया रोज की तरह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तेज गति से आई कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और सीधे रिया को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद बच्ची दूर जा गिरी और बुरी तरह से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर दौड़े और उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रिया को मृत घोषित कर दिया।

मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर में चीख-पुकार मच गई और पड़ोसी भी गम में डूब गए। कॉलोनी के लोगों में हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है और लोग तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। सूचना पर कनखल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि हादसे में शामिल कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें