
जनघोष ब्यूरो:
उत्तराखंड: उधमसिंह नगर पुलिस ने जरायम पेशेवरों पर कार्रवाई की है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के कब्जे से अफीम और डोडा पाउडर बरामदह हुआ है। बरामद नशे की खेप की कीमत बाजार भाव में कई लाख आंकी जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जानकारी दी कि कोतवाली किच्छा और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होतेलाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी नोगावा चौराहा थाना फतेहपुर पश्चिमी जिला बरेली हाल निवासी गांव लोहार नगलाथाना फतेहपुर पश्चिमी जिला को दबोच लिया।

तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 573 ग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने ब्लॉक रोड पुराना वन स्टॉप सेंटर के पास वेदप्रकाश उर्फ टिंकू निवासी गांव धमोरा मिलक रामपुर यूपी को पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से 19 किलो 502 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि पराग शर्मा निवासी गांव धमोरा मिलक रामपुर यूपी के साथ रुद्रपुर से लायाथा।