ड्रग माफियाओं के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, सड़क पर उतरे एसएसपी ने 300 जवानों संग फतेहगंज में छापेमारी..

जनघोष-ब्यूरो
उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के संकल्प को साकार करने के लिए उधम सिंह नगर पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों के अनुपालन में एसएसपी मणिकांत मिश्रा खुद सड़क पर उतरे और 300 जवानों को साथ लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ड्रग्स माफिया के गढ़ फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी। इस दौरान 25 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया और ड्रग्स सप्लायर्स की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। इसका कार्रवाई से उधमसिंहनगर से लेकर पड़ोसी पश्चिम उत्तर प्रदेश तक हड़कंप मच गया।

कैसे हुई यह कार्रवाई….?
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में कई ड्रग्स माफिया संगठित रूप से नशे का कारोबार चला रहे हैं। यहां से उत्तराखंड, हिमाचल और अन्य पहाड़ी राज्यों में स्मैक, चरस और अन्य नशीले पदार्थों की सप्लाई होती थी। इस जानकारी के आधार पर 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई, जिसमें एसपी क्राइम सुश्री नीहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर सहित कई राजपत्रित अधिकारी शामिल थे।

रातों-रात छावनी में तब्दील हुआ फतेहगंज….
जैसे ही पुलिस टीम रात के समय अचानक फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र में पहुंची, तो माफियाओं में हड़कंप मच गया। 25 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है। ड्रग्स की सप्लाई चेन और नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। गोपनीय तरीके से ट्रेस किए गए कुख्यात माफियाओं पर भी कार्रवाई जारी है।

उत्तराखंड में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा……
पिछले कुछ महीनों में उधम सिंह नगर पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कई कड़े प्रहार किए। कई ड्रग्स तस्कर एनकाउंटर के दौरान घायल होकर गिरफ्तार हुए और सैकड़ों पेडलर्स (ड्रग डीलर) जेल भेजे गए। आंकड़ों के अनुसार, पुलिस की लगातार कार्रवाई से ड्रग्स माफियाओं की कमर तोड़ी जा रही है।

एसएसपी की चेतावनी – ‘घर में घुसकर पकड़ेंगे……
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साफ कहा कि ड्रग्स माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अगर किसी को नशे के अवैध धंधे की कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने कहा, “ड्रग्स बेचने वाले सिर्फ समाज के ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के भी दुश्मन हैं। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए हम हरसंभव कड़ी कार्रवाई करेंगे।

क्या आगे भी होंगे ऐसे अभियान…..?
पुलिस की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि ड्रग्स के खिलाफ यह जंग अब और तेज होगी। हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर समेत अन्य जिलों में ड्रग्स के काले कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। उत्तराखंड को नशामुक्त करने की दिशा में पुलिस की यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में ड्रग्स माफियाओं के गढ़ में घुसकर की गई यह ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस अभियान का असर कितना दिखता है और ड्रग्स माफियाओं पर लगाम कसने में पुलिस कितनी सफल होती है।

सम्बंधित खबरें