चाइनीज़ मांझा बेचने पर सख्त एक्शन, मांझा सीज कई गिरफ्तार

K.D.

हरिद्वार। कनखल में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती इख्तियार कर ली। शहर भर में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीमों ने छापेमारी करते हुए 151 चाइनीज मांझे की पेटियां बरामद की। छह दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दुकानदारों को चाइनीज मांझा बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। साथ ही लोगों से अपील भी की है कि चाइनीज मांझे का प्रयोग न किया जाए।


एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक गुरुवार की शाम से लेकर रात तक पुलिस टीमों ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। ज्वालापुर के लोधामंडी, पीठ बाजार, मोहल्ला तेलियान, बकरा मार्केट आदि में पतंग विक्रेताओं के गोदामों पर छापेमारी करते हुए 150 पेटी चाइनीज मांझे की पकड़ी गई। आरोपी दुकानदार विमल कुमार निवासी पीठ बाजार, राजेश सैनी निवासी पिक्चर हॉल के पास लोधामंडी, कमल साहू निवासी तेलियान, दुर्गेश निवासी पीठ बाजार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

कनखल में बंगाली अस्पताल के पास रोहित चौहान निवासी आचार्यन कनखल की दुकान पर छापेमारी कर एक पेटी चाइनीज मांझा जब्त कर लिया। सिडकुल थाना राजेश मिश्रा निवासी पाल मार्केट रोशनाबाद की दुकान पर छापेमारी कर 40 बंडल बरामद किए गए। नगर कोतवाली क्षेत्र में सागर गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी, विपिन निवासी इंद्रबस्ती हरिद्वार का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित खबरें