“शौर्य यात्रा पथराव की कड़ी जांच शुरू, दुर्गा चौक से चार संदिग्ध व्यापारी हिरासत में; सीसीटीवी–वीडियो के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ी..

जनघोष-ब्यूरो
हरिद्वार।
ज्वालापुर में शौर्य यात्रा के दौरान दुर्गा चौक पर हुए पथराव मामले में पुलिस अब बिना किसी ढिलाई के लगातार कार्रवाई कर रही है। जांच के दायरे को बढ़ाते हुए पुलिस ने दुर्गा चौक क्षेत्र में अस्थायी रूप से रह रहे उत्तर प्रदेश के चार कंबल व्यापारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना से जुड़े हर पहलू को बारीकी से खंगाला जा रहा है।

हिरासत में लिए गए व्यापारियों की पहचान रिजवान पुत्र अब्दुल खालिद (28), अख्तर पुत्र हमीद (39), आसिफ पुत्र रियासत अली (20) और मोहिन पुत्र फारुख (18) के रूप में हुई है। ये सभी मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के निवासी हैं और बीते कुछ समय से दुर्गा चौक में रहकर कंबल बेचने का काम कर रहे थे।

जांच टीम ने बताया कि 7 दिसंबर की घटना के बाद इलाके में बाहरी लोगों की मौजूदगी की जानकारी जुटाई जा रही थी। इस दौरान ये चारों व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन्होंने स्थानीय थाने में अपना पुलिस सत्यापन नहीं कराया था और पहचान से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए।

पुलिस का कहना है कि पथराव की घटना की निष्पक्ष और तथ्यात्मक जांच जारी है। दुर्गा चौक और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है। पुलिस ने साफ किया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें