
जनघोष ब्यूरो: सूबे में अवैध शराब की तस्करी से लेकर ठेकों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने एक नई पहल की है। आबकारी विभाग ने एक क्यू आर कोड लॉन्च किया है, जिसे स्कैन करते ही आमजन अपनी शिकायत सीधे विभाग को दर्ज कर सकेंगे। मैदानी क्षेत्र में 24 घंटे और पर्वतीय क्षेत्र में 48 घंटे में शिकायत की सुनवाई करते हुए निस्तारण किया जाएगा।

गुरुवार को सचिवालय में क्यू आर कोड की लॉन्चिंग की गई। समय-समय पर विभाग के आला अफसर इस कर कोड पर आने वाली शिकायत की समीक्षा भी करेंगे, इसके बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाईजाएगी।प्रमुख सचिव आबकारी एल फैनई ने बताया कि आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों / सुझावों हेतु एक QR CODE लांच किया गया।

बताया कि QR CODE समस्त आबकारी कार्यालयों और ठेकों पर चस्पा होगा। आमजन कोई नकली शराब , तस्करी और दुकानदारों के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।शिकायत विभागीय कंट्रोल रूम को मिलेगी। इस अवसर पर आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल, अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह, अपर आबकारी आयुक्त, पीएस गर्याल,

अपर आबकारी आयुक्त, बीएस चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त, टीके पन्त, उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर, सहायक आबकारी आयुक्त दीपाली शाह, सहायक आबकारी आयुक्त रेखा जुयाल भट्ट, प्रभारी आबकारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम सरोज पाल, कन्ट्रोल रूम संचालक भुवनचन्द्र पंत मौजूद रहे।